रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के बाजपुर के चालक को गजरौला में नशीला पदार्थ देकर कार लूटने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार हो गया। लूटी कार संग सामान की बरामद किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेज दिया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा किया कि 13 अक्तूबर को हरलालपुर निवासी रोहताश ने तहरीर दी कि सात अक्टूबर को दो अज्ञात युवक उनकी कार को बुक कराकर दिल्ली जा रहे थे। दोनों उसे मोगा ढाबा गजरौल से आगे कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। उसे करनाल हरियाणा में उतारकर कार, मोबाइल और जेब से पैसे लेकर फरार हो गए। होश आने पर करनाल थाने में पुलिस को तहरीर दी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम का गठन कर रविवार सूचना पर हरियाणा के बरवाला रोड से यमुना नगर हाईवे पर टीम डेरा डाल दिया। संदिग्ध कार को रोक लिया। एक आरोपी ग्राम आलमपुर थाना बहादुरगढ़ जिला पटियाला पंजाब निवासी मलकीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह को दबोच लिया। कार चालक आरोपी मूल कुरुक्षेत्र हरियाणा हाल बरवाला रोड जिला एसएएस नगर पंजाब निवासी विमल कुमार वर्मा पुत्र जसपाल वर्मा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
आरोपी कार को लूटने के बाद उसकी नंबर प्लेट बदल दी। कार में उत्तराखंड की नंबर प्लेट हटाकर हिमाचल प्रदेश का नंबर लगया गया था। इस दौरान पुलिस के मुखबिर ने यमुना नगर में लूटी गई कार को देखा था।