

देहरादून। रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए डीडीहाट के नाचनी डाक इंस्पेक्टर शशांक राठौर के खिलाफ सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। फिलहाल राठौर के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति डाक विभाग से प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे में अब इसके इंतजार में आगामी चार अक्तूबर को सुनवाई होनी है।
गौरतलब है कि इस मामले में नाचनी निवासी सुरेश चंद ने सीबीआई को शिकायत की थी। उनकी ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। सुरेश चंद ने वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (एमजीईपी) के तहत जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ से छह लाख रुपये का लोन लिया था। यह लोन उन्हें तीन जनवरी 2020 को स्वीकृत हुआ। पात्रता की शर्तों के अनुसार उन्हें इसमें से 35 प्रतिशत की सब्सिडी के रूप में 2.10 लाख रुपये मिलने थे। इसकी सत्यापन रिपोर्ट डाकघर नाचनी से लगाई जानी थी। सुरेश चंद ने इसके लिए डाक इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर से संपर्क किया तो वह आनाकानी करने लगा।


