
देहरादून। पेपर लीक मामले में सीबीआई में दर्ज किए गए केस में चार आरोपी नामजद और अन्य अज्ञात का जिक्र किया गया है। नामजद आरोपियों में सबसे पहले अमरोड़ा डिग्री कॉलेज प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन, इसके बाद परीक्षा में बैठे खालिद, उसकी बहन साबिया, हिना और फिर अन्य अज्ञात आरोपी शामिल हैं। सीबीआई में भी जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। सीबीआई में मुकदमा उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण उपाय) अधिनियम 2023 के तहत चलेगा। जिसमें प्रतियोगी परीक्षा में मिलीभगत, परीक्षा के संबंध में गलत जानकारी का प्रसार, धोखाधड़ी, परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग सहित संगठित अपराध का हिस्सा होने का आरोप शामिल है। सीबीआई में केस दर्ज होते ही दून पुलिस की एसआईटी ने 36 दिन जांच की केस डायरी और अन्य दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए हैं। सीबीआई के अधिकारी पुलिस की जांच में अब तक जुटाए गए साक्ष्यों का अध्ययन कर रहे हैं।
सीबीआई, पुलिस पूछताछ में शामिल हुए लोगों की भूमिका को भी देख रही है। दस्तावेजों के अध्ययन के बाद सीबीआई जांच को आगे बढ़ाएगी। सीबीआई जेल में बंद खालिद और सुमन की न्यायिक रिमांड भी अपने पास लेगी।

