ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पूर्व मुख्य सचिव के बेटे पर हमले के आरोप में घिरे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह पर पुलिस ने अब शिकंजा कसा है। अज्ञात में दर्ज हुए मुकदमे में राजपुर थाना पुलिस ने चैंपियन के बेटे को नामजद किया और तीन नई धाराएं भी जोड़ीं। मुकदमा दर्ज कराने वाले आर. यशोवर्धन केंद्रीय इंटेलिजेंस एजेंसी में अफसर भी हैं।

शुक्रवार रात साढ़े दस बजे यशोवर्धन दिलाराम चौक से साईं मंदिर की तरफ जा रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। तभी पैसिफिक मॉल के पास लैंड क्रूजर और उसके साथ एस्कार्ट में लगी बोलरो ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। सड़क पर जगह नहीं दिखने पर वे कार को रास्ता नहीं दे पाए। इसके बाद दोनों कार सवारों ने ओवरटेक करते हुए रास्ता घेरकर उनकी कार रुकवा ली। आरोप है कि चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह, गनर राजेश सिंह और अन्य ने यशोवर्धन और उनके ड्राइवर को कार से खींचकर बाहर निकाला। आरोपी दिव्य प्रताप ने यशोवर्धन के ड्राइवर पर पिस्टल सटाकर धमकाया। डंडे और लात-घूंसे चलाए और मौके से चले गए।
पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट में घिरा चैंपियन का बेटा दिव्य प्रताप दून की घटना के बाद दिल्ली चला गया। एसएसपी अजय सिंह ने इसकी पुष्टि की। बताया कि पुलिस ने परिवार को नोटिस तामील करा दिया है। नोटिस में दिव्य को तीन दिन में दून पुलिस के सामने पेश होने की हिदायत दी गई है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page