ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव में शानदार जीत दिलाने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का स्ट्राइक रेट शानदार रहा है। मुख्यमंत्री ने जिन सीटों पर पार्टी के पक्ष में प्रचार किया उनमें से 80 फीसदी पर पार्टी को जीत मिली है।

विदित है कि दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू किए जाने के साथ ही, सख्त नकल विरोधी कानून और 19 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को जोर शोर से उठाया। मुख्यमंत्री धामी की रैलियों में बड़ी संख्या में उमड़ रही मतदाताओं की भीड़ से पहले ही पार्टी की जीत के संकेत मिल रहे थे। लेकिन अब मतगणना के बाद इस पर मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में कुल 23 प्रत्याशियों के समर्थन में करीब 52 सभाएं की। जिसमें से 18 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। विदित है कि उत्तराखंड में कई ऐतिहासिक निर्णय लेने के बाद मुख्यमंत्री धामी का राष्ट्रीय राजनीति में कद बढ़ रहा है। पिछले दिनों अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भी उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page