![](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240312-WA0001.jpg)
![](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-HimalayanFurnitures-1.jpeg)
हल्द्वानी। नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना जारी होने पर जहां एक तरफ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है, वहीं विपक्ष समेत विभिन्न लोगों में इसे लेकर संशय की स्थिति है।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह अधिसूचना जारी कर मोदी सरकार ने देश की जनता से किया ऐतिहासिक वादा पूरा किया है। केंद्रीय राज्यमंत्री भट्ट ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जनता से किया हर वादा पूरा कर रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक और ऐतिहासिक वादा पूरा किया है। आज देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी हो गई है। भट्ट ने कहा कि सीएए को 9 दिसंबर 2019 को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई थी। इस अधिसूचना के चलते 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के छह समुदायों के लोगों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इन समुदायों में हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी शामिल हैं।
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-DPS.jpg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2023/10/Ad-MayaTiles.jpeg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2023/11/Ad-Magtech.jpeg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-RamSinghKaira.jpeg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-SumitHridayesh.jpeg)