ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस ने सीएम से कहा, हल्द्वानी हिंसा की निष्पक्ष जांच की जाय

..और सीएम बोले, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा

देहरादून। हल्द्वानी कांड को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने सीएम धामी से आवश्यक कार्रवाई की मांग की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से भेंट की। उन्होंने हल्द्वानी के वनभूलपुरा मामले में मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेकर उपद्रवग्रस्त क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए त्वरित कार्यवाही की गई है। इस घटना की जांच के लिये आयुक्त कुमाऊं को मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच की भी बात की गई। उनका यह भी कहना था कि प्रदेश में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों का वे भी समर्थन नहीं करते हैं। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक प्रीतम सिंह, भुवन कापड़ी, फुरकान अहमद, आदेश चौहान, श्रीमती ममता राकेश एवं सुमित हृदयेश आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page