ख़बर शेयर करें -

देहरादून। शासन ने मंगलवार देर रात जारी किए तबादला आदेश में रंजीत सिन्हा से सचिव आपदा प्रबंधन का जिम्मा वापस ले लिया गया। यह जिम्मेदारी विनोद कुमार सुमन को सौंपी गई।

आदेश के अनुसार, सचिव वीआरसी पुरुषोत्तम को पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास व निदेशक मत्स्य का जिम्मा दिया है। रविनाथ रमन से तकनीकी शिक्षा वापस लेकर रंजीत कुमार सिन्हा को विभाग दिया गया है। सिन्हा से आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व निदेशक वाह्य सहायतित परियोजना का जिम्मा वापस ले लिया गया है। सचिव हरीश चंद्र सेमवाल से पंचायती राज हटाकर महिला सशक्तीकरण बाल विकास और आयुक्त खाद्य की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। चंद्रेश कुमार यादव से जनगणना, संस्कृति शिक्षा व महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास हटाकर पंचायती राज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। सचिव बृजेश कुमार संत से सचिव एवं आयुक्त समाज कल्याण, अध्यक्ष बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम व आयुक्त खाद्य वापस लेकर सचिव परिवहन व आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है।

डॉ. नीरज खैरवाल से नियोजन हटाकर सचिव एवं आयुक्त समाज कल्याण, अध्यक्ष बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। डॉ. सुरेंद्र नारायण से सचिव व आयुक्त आवास, अपर मुख्य प्रशासक आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश-हरिद्वार गंगा कॉरिडोर परियोजना, वित्त व निदेशक ऑडिट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी है। विनोद कुमार सुमन से कृषि एवं कृषक कल्याण, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, सहकारिता व मत्स्य विभाग वापस लिया है। उन्हें वित्त, निदेशक ऑडिट, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व परियोजना निदेशक वाह्य सहायतित परियोजना की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईटीएस सेवा के सचिव दीपक कुमार गैरोला से निदेशक मत्स्य वापस ले लिया है और उन्हें जनगणना व संस्कृति शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएफएस पराग मधुकर धकाते को जलागम महकमा दिया गया है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page