ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी।”सारा संसार एक रंगमंच है, और सभी पुरुष व स्त्रियाँ केवल पात्र हैं।” – विलियम शेक्सपीयर की इस कालजयी पंक्ति को सजीव करता हुआ, दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आरंभ – The Beginning’ का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन छात्रों के ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व एक उल्लासपूर्ण विदाई का प्रतीक बना।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई हिमालया एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन भूमेश अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल, प्रो वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल, प्रधानाचार्या सुश्री रंजना शाही तथा विद्यालय के अभिभावकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से।
कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 10 व 12 के उन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तियाँ प्रदान कर की गई, जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह सम्मान समारोह न केवल छात्रों की शैक्षणिक प्रतिभा को मान्यता देने वाला क्षण था, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बना।
इसके पश्चात कक्षा 4 एवं 5 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत विलियम शेक्सपीयर की प्रसिद्ध एकालाप “The Seven Ages of Man” पर आधारित नाट्य एवं नृत्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जीवन के सात चरण — शैशवावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक — को छात्रों ने संवाद, अभिनय एवं सजीव भाव-प्रवण नृत्य के माध्यम से प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या सुश्री रंजना शाही द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों की अद्भुत प्रस्तुति की सराहना की और इस कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, अभिभावकों व सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page