ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। पूर्व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से साइबर ठगों ने विभिन्न शेयर और आईपीओ में निवेश के नाम पर अधिक मुनाफे का झांसा देकर 64,01,100 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। जब उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ तो साइबर पुलिस की मदद ली। साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, एलायंस किंग्स्टन स्टेट कॉलोनी निवासी तिलक सिंह ने तहरीर दी कि वह 2018 में मुरादाबाद से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए थे। उन्होंने तहरीर में कहा है कि बीते सात सितंबर को फेसबुक चलाते समय अचानक मोबाइल पर बजाज एसएसटी के नाम से एक विज्ञापन आया। लिंक पर क्लिक किया तो मोबाइल पर पूरी डिटेल आ गई। कुछ ही देर में कथित तौर पर बजाज का प्रतिनिधि बताते हुए कॉलर ने ऑनलाइन शेयर खरीदने और बेचने का ऑफर दिया। कम निवेश पर ज्यादा मुनाफा देने का झांसा दिया। उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया। ऑनलाइन कई लोगों को भी जुड़ा हुआ दिखाया गया। उनका आरोप है कि कॉलर ने झांसा देकर उनके दोनों बेटों के दस्तावेज भी ऑनलाइन डलवा लिए और छह से 29 सितंबर 2024 तक विभिन्न खातों से 64,01,100 का ऑनलाइन भुगतान करा लिया। उनकी निवेश की गई धनराशि ऑनलाइन ऐप पर दिखाई देनी लगी। जब प्रतिनिधि से धनराशि को खाते में डालने की बात कही तो कॉलर टालमटोल करने लगा और ज्यादा दबाव बनाने पर मोबाइल और लिंक बंद कर दिया। सेवानिवृत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू का दी है। पंतनगर साइबर क्राइम थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page