ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। शेयर मार्केट के नाम पर रुद्रपुर निवासी एक युवक से एक करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी हो गई। युवक की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पंतनगर ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रुद्रपुर निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने तहरीर में बताया कि उन्होंने जून में सोशल मीडिया पर एक निवेश का विज्ञापन देखा और सात जून को दिए गए लिंक पर क्लिक कर एक व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन किया। ग्रुप में मौजूद व्यक्ति ने खुद को शून्य बाय फिनवेसिया सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह विर्क बताया। वह खुद को निवेश सलाहकार और बाजार विश्लेषक बताते हुए दिनभर ग्रुप में संदेश साझा करता था। 14 जून से 6 जुलाई के बीच वह उसके निर्देशानुसार शेयर ट्रेडिंग करते रहे। सात जुलाई को उन्हें वीआईपी प्रोग्राम से जुड़ने के लिए कहा गया, जिसमें 10 प्रतिशत कमीशन पर न्यूनतम 50 प्रतिशत लाभ का वादा किया गया। उन्हें शूनैक्सएचएनआई नामक एप डाउनलोड कराया गया। ठगों के झांसे में आकर उन्होंने अलग-अलग खातों में कुल 1 करोड़ 7 लाख 25 हजार रुपये जमा कर दिए। 19 जुलाई को उन्होंने 5 हजार रुपये निकाले, लेकिन इसके बाद कोई राशि नहीं निकली। तीन सितंबर को ठगों ने उन्हें व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया। साइबर क्राइम थाना पंतनगर प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि संबंधित बैंक खातों और ग्रुप को ट्रेस किया जा रहा है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page