ख़बर शेयर करें -

देहरादून। ताज ग्रुप के होटल का संचालन करने वाली कंपनी का प्रबंध निदेशक बनकर साइबर ठग ने सिंगथाली ब्यासी स्थित ग्रुप के होटल के बैंक खाते से 3.20 करोड़ रुपए ट्रांसफर करा लिए। मामले में साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताज ग्रुप के होटल संचालन से जुड़ी दर्रामेक्स होटल्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक (वित्त और लेखा) तेजपाल सिंह रावत ने साइबर थाने में तहरीर दी। बताया कि अर्जुन मेहरा कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। बीते चार मई को उन्हें व्हाट्सएप पर अर्जुन मेहरा के नाम से मैसेज आया। इसमें नया व्हाट्सएप नंबर सेव करने को कहा गया। व्हाट्सएप अकाउंट पर अर्जुन मेहरा का फोटो लगा था।

अगले दिन उसी नंबर से ठग ने कंपनी के बैंक खाते की स्थिति मांगी। इसके बाद एक कथित प्रोजेक्ट के लिए 1.95 करोड़ रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया। ठग ने कहा कि वह मीटिंग में हैं। इसके बाद ठग ने श्याम ट्रेडिंग कंपनी के नाम के कोलकाता के बैंक खाते में 1.95 करोड़ रुपए ट्रांसफर कराए। यह रकम ट्रांसफर करने के बाद दो करोड़ रुपए और बतौर कांट्रेक्ट सिक्योरिटी जमा करने को कहा। कंपनी के पास पर्याप्त धनराशि न होने पर 1.25 करोड़ रुपए का भुगतान उसी खाते में कर दिया गया।

इस तरह 3.20 करोड़ रुपए जमा करा लिए गए। तेजपाल सिंह ने कहा कि ठग ने अर्जुन मेहरा के नाम से तत्काल भुगतान के लिए दबाव बनाया। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जांच शुरु की जा रही है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page