ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। साइबर ठगी के एक मामले में दिल्ली पुलिस की टीम हल्द्वानी पहुंची। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से शक के आधार पर तीन युवकों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके बाद तीनों से घंटों पूछताछ की। पुलिस तीनों को गिरफ्तार करके दिल्ली ले गई। तीनों युवकों पर ठगी के एक मामले में लाखों के लेनदेन का आरोप है।

एसओ वनभूलपुरा सुशील जोशी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम हल्द्वानी पहुंची थी। लोकल पुलिस को पहले ही टीम ने जानकारी दे दी थी। जिसके बाद यहां की पुलिस ने भी उनका सहयोग किया। टीम ने पहले वनभूलपुरा निवासी मोहम्मद शादाब अंसारी, अनस अंसारी और मोहम्मद दानिश की लोकेशन खंगाली। इसके बाद तीनों को हिरासत में लिया और थाने लाए। जहां उनसे एक से सवा घंटा पूछताछ की गई। उनके दस्तावेजों और बैंक डिटेल समेत खातों की जांच की गई। तीनों आरोपियों पर दिल्ली में इसी साल हुए एक साइबर ठगी के मामले में शामिल होने का आरोप है। पूछताछ में दिल्ली पुलिस को आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जांच में पाया गया कि तीनों के खातों से लाखों के ट्रांजेक्शन हुए हैं।

Ad Ad

You cannot copy content of this page