ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होते ही दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (एसआईपी) के तहत नीट यूजी और जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 4 दिवसीय निःशुल्क डेमो कक्षाओं की घोषणा की है। यह कक्षाएं Unacademy के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा संचालित की जाएंगी। ये कक्षाएँ 25 मार्च से 28 मार्च 2025 तक चलेंगी।

इस कार्यक्रम में किसी भी विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र भाग ले सकते हैं। छात्रों के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
कक्षाओं में भाग लेने के लिए छात्रों को अपना बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र और स्कूल आईडी कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।

इच्छुक छात्र स्कूल में पंजीकरण करवा सकते हैं। विद्यालय प्रशासन ने कहा है कि यह अवसर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page