ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी ने छात्रों को वैश्विक स्तर पर अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने और उनकी बहुभाषी क्षमताओं को विकसित करने के उद्देश्य से स्पेनिश भाषा पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। यह पहल स्कूल में पहले से संचालित फ्रेंच और जर्मन भाषा पाठ्यक्रमों की निरंतरता में की गई है।
विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि नई भाषाओं का ज्ञान छात्रों के लिए न केवल शैक्षिक बल्कि भविष्य के लिहाज से भी लाभकारी होगा। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि, “हम अपने छात्रों को वैश्विक मंच पर मजबूत बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। स्पेनिश दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक है, और इसकी शिक्षा से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए अवसर मिलेंगे।”

विद्यालय में स्पेनिश भाषा की कक्षाएं अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित की जाएंगी, जिससे छात्र न केवल भाषा सीखेंगे, बल्कि स्पेनिश संस्कृति और परंपराओं से भी परिचित होंगे। इस नई पहल से छात्रों और अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page