ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर आज महानगर कांग्रेस ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अविलंब न्याय दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में संबंधित राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा।
राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े हर पहलूओं की निष्पक्ष जांच सहित अंकिता भंडारी के माता-पिता द्वारा पौड़ी जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र पर कार्यवाही सहित यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, तत्कालीन एसडीएम प्रमोद कुमार और अजेय कुमार के खिलाफ अविलंब त्वरित कार्यवाही की मांग की।

जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि बहन अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने में भाजपा सरकार द्वारा देरी क्यो हो रही यह बात अंकिता भंडारी के माता पिता के ताजा बयानों से समझ आ रही है।
अंकिता के माँ पापा ने उस वीवीआईपी के नाम का खुलासा किया है जिसका खुलासा पिछले एक साल से भाजपा सरकार नही कर सकी।
अंकिता के माँ पापा ने भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेता के नाम को सार्वजनिक कर भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को जगजाहिर कर दिया है।
अब वीवीआईपी का नाम सामने आ गया है तो भाजपा सरकार को उक्त वीवीआईपी के खिलाफ को तुरंत गिरफ्तार कर बेटी अंकिता को अविलंब न्याय दिलाना चाहिए, अन्यथा कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, पुर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, जिलामहामंत्री मलय बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि जीवन कार्की, वरिष्ठ कांग्रेसी एन. बी. गुणवंत, जगमोहन चिलवाल, सुहैल सिद्दीकी, मयंक भट्ट, खजान पांडे, कन्नू परगाई, महानगर महामंत्री विनोद कुमार पिंनु, कार्यकारी महिला महानगर अध्यक्ष कमला सनवाल गीता बहुगुणा, राधा आर्य, मीमांशा आर्य, कमला तिवारी, नंदन दुर्गापाल, नरेश अग्रवाल, दीप पाठक, गोविंद बगडवाल, ब्लॉक अध्यक्ष हेम पाण्डे, सौरभ भट्ट, जगमोहन बगडवाल, राजू रावत, संदीप जोशी, अमित रावत, एडवोकेट कोमल जायसवाल, एडवोकेट धर्मवीर, अबरार सिद्दीकी, हाजी इस्लामुद्दीन, , बबलू बिष्ट, गणेश टम्टा, मुतर्जा अली, मोहम्मद साद, कुंदन नेगी, आलोक शर्मा, मनोहर सांगूड़ी, मोहम्मद दानिश ने कहा कि वीवीआईपी भाजपा नेता, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, एसडीएम प्रमोद कुमार सहित बेटी अंकिता के सभी दोषियों पर शीघ्र कानूनी कार्यवाही हो अन्यथा कांग्रेस सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।

You cannot copy content of this page