ख़बर शेयर करें -

टिहरी। टिहरी जनपद के शिवपुरी से आगे गूलर के पास पिता-पुत्र गंगा में डूब गए हैं। एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक आज दो मई को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि शिवपुरी से आगे गूलर के पास दो लोग गंगा नदी में डूब गए है।
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक हेमंत डुंगरियाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। पता चला कि संजय थापा, उम्र 52 वर्ष जोकि आर्मी से रिटायर है, अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे, रास्ते में मालाकुंठी पुल के पास नदी में नहाते संजय थापा का पुत्र आशीष थापा, उम्र 23 अचानक नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बहने लगा, उसे बचाने के लिए उसके पिता संजय थापा ने भी नदी में छलांग लगा दी, जिसके उपरांत दोनों ही नदी में डूब गए। उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्यऋषि थापा घटनास्थल पर मौजूद हैं। ये लोग सेलाकुई, देहरादून के रहने वाले है। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राफ्ट व डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्च किया जा रहा है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page