
हल्द्वानी। डीपीएस हल्द्वानी के तत्वावधान में ‘फादर क्रिकेट लीग’ का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने टॉस करके इस खेल का विधिवत शुभारम्भ किया.
ये मैच अभिभावकगण की पाँच टीमों के मध्य मैच खेले गए। फाइनल मैच टीम बी और टीम डी के मध्य खेला गया.टीम बी ने पहले खेलते हुए 10 ओवर्स में 7 विकेट पर 118 रन बनाए गए. जबकि टीम डी ने .2 विकेट और मात्र 6 ओवर्स में 121 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर यह मैच जीत लिया. दोनों ओर से रोचक खेल का प्रदर्शन किया गया. अभिनव को उनके श्रेष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच ‘ और ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ भी घोषित किया गया। उन्होंने 63 रन (नॉटआउट) और दो विकेट भी लिए. श्री लोकेश को 4 विकेट लेने पर टूर्नामेंट का ‘बेस्ट बॉलर’ चुना गया.दर्शकों ने इस रोमांचक मैच का भरपूर आनंद लिया.
इस अवसर पर डी. पी. एस.हल्द्वानी की प्रधानाचार्या, समस्त कोर्डिनेटर्स एवं विद्यालय के शिक्षक – अभिभावक उपस्थित थे।

