ख़बर शेयर करें -

रामनगर। एक युवक ने रईसी और ठाठ दिखाने के लिए इनोवा कार चुरा ली। रामनगर पुलिस ने अभियुक्त को 06 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के त्वरित पुलिस टीम गठित कर चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। इसका असर दिखाई दिया।
पुलिस के मुताबिक आठ मई को वादी हरीश चन्द्र घिल्डियाल पुत्र महेशानन्द निवासी भरतपुरी रामनगर के द्वारा तहरीर दी कि सात मई की रात्रि 21.30 बजे खुद की इनोवा कार संखया यूके 19 – 6401 सफेद रंग को चोर द्वारा चोरी कर ली है। जिसमें थाने में धारा 379/380/457 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम के गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की सीसीटीवी व आसपास पूछताछ की मदद से मात्र 06 घण्टे मे चोरी का अनावरण करते हुए एक युवक को सीतावनी के पास से चोरी की गई इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त कार की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बतायी जा रही है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
अभियुक्त हर्षित द्वारा घर के अंदर से चाबी निकालकर बाहर खड़ी इनोवा कर को चोरी कर लिया गया। अभियुक्त पूर्व में लगभग चार-पांच साल पहले वादी का ड्राइवर रह चुका है। पुलिस की त्वरित कार्यवाही में गिरफ्तार हो गया।
हर्षित शर्मा पुत्र स्व0 महावीर प्रसाद शर्मा निवासी मोती महल बम्बाघेर रामनगर उम्र 27 वर्ष का रहने वाला है। गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल, उपनिरीक्षक तारा सिह राणा, कांस्टेबल संजय सिंह, बिजेन्द्र गौतम शामिल थे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page