ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में नेपाल बार्डर के पास एमडीएमए ड्रग बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यहां से ड्रग बनाकर मुंबई और कई अन्य राज्यों में सप्लाई हो रही थी। मुंबई पुलिस की कार्रवाई के बाद उत्तराखंड में एसटीएफ और कुमाऊं के तीन जिलों की पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान फैक्ट्री संचालन में शामिल एक आरोपी धरा गया। तीनों जिलों में नशा बनाने का कारोबार हुआ। इस गैंग से जुड़ी महिला को बीते 11 जुलाई को पांच किलो 688 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया गया था।

डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस के पटेल भवन स्थित कार्यालय में इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई में सरगना कुनाल राम कोहली पुत्र राम कोहली निवासी गैंडा खाली, थाना टनकपुर, जिला चंपावत, वर्तमान निवासी में नालासोपारा ईस्ट, मुंबई को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उससे एमडीएमए ड्रग बनाने के भारी मात्रा में प्रतिबंधित केमिकल और 7.41 ग्राम एमडीएमए बरामद की गई। नशा बनाने का केमिकल आरोपी ने थल इलाके से लाकर नानकमत्ता इलाके में छिपा दिया था। आरोपियों का नेटवर्क उत्तराखंड, नेपाल और मुंबई तक फैला था।

गिरफ्तारी नानकमत्ता के साहनी नर्सरी तिराहे के पास हुई। इस दौरान कुनाल को गिरफ्तार करते हुए 126 लीटर ड्रग बनाने का कच्चा माल और 28 किलो पाउडर के साथ 7.41 ग्राम तैयार एमडीएमए ड्रग बरामद हुई। कुनाल कोहली को गिरफ्तार कर थाना नानकमत्ता में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कुनाल कोहली ठाणे पुलिस का भी वांटेड है। डीजीपी ने कार्रवाई करने वाली टीम को एक-एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। वहीं आरोपियों के खिलाफ पिट एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।

गिरोह ने पिथौरागढ़ के थल क्षेत्र में एक मुर्गी फार्म किराए पर लेकर उसकी आड़ में एमडीएमए बनाने का गोरखधंधा शुरू किया था। आरोपी बनारस, गाजियाबाद और मुंबई के थाणे से अवैध रूप से केमिकल मंगवाते थे। बीते 31 मई को मुंबई की थाणे पुलिस ने दो लोगों को 11 ग्राम एमडीएमए के साथ पकड़ा था। जिन्होंने इस फैक्ट्री का खुलासा किया। इसके बाद 26 जून को थल में छापेमारी हुई। तब मुख्य सरगना कुनाल कोहली नेपाल भाग गया था। अब उत्तराखंड एसटीएफ ने उसे धर दबोचा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page