ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। कोटाबाग के उत्तरायणी मेले से घर लौट रहीं दो सगी बहनों समेत तीन छात्राओं को नशे में धुत सहायक खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कार से रौंद दिया। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई।

सोमवार देर शाम कोटाबाग बाजार से उत्तरायणी मेला देखकर नाथुनगर निवासी 14 वर्षीय माही बोहरा, 17 वर्षीय कनक बोहरा और 15 वर्षीय ममता भंडारी घर लौट रहीं थी। माही और कनक सगी बहनें हैं। रामदत्त बीआरसी के पास तेज रफ्तार कार ने तीनों छात्राओं को घसीटते हुए ले गई। हादसे में कनक और ममता छिटक गईं। जबकि माही कार के नीचे आ गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। तीनों को निजी अस्पताल लाया गया। गंभीर घायल माही ने हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। आरोपी कार चालक हल्द्वानी निवासी एबीडीओ कोटाबाग भूपेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मेडिकल रिपोर्ट में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page