ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता (ईई) शुक्रवार सुबह अचानक अपने घर से कहीं चले गए। वह अपने घर में ‘मेरी तलाश मत करना’ का नोट लिखकर गए हैं। मामले में उनकी पत्नी ने तहरीर दी है। वहीं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में ईई रुद्रपुर से रोडवेज बस में बैठकर बिलासपुर मोड़ यूपी में उतरते दिखे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, नैनीताल रोड पर ऊर्जा निगम का कार्यालय है। इसी के पीछे सरकारी कॉलोनी में अधिशासी अभियंता 52 वर्षीय राकेश कुमार रहते हैं। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे वह अपने घर से किसी को बिना बताए कहीं चले गए। वहीं घर में एक नोट मिला है। इसमें लिखा है कि उनकी तलाश न की जाए। ईई के अचानक घर से चले जाने से परिवार में हड़कंप मच गया। उनके घर से जाने की वजह पता नहीं है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मामले में ईई की की पत्नी ने तहरीर दी है। सीसीटीवी फुटेज में वह इंदिरा चौक से रामपुर डिपो की रोडवेज बस से जाते दिखाई दिए हैं। राकेश कुमार मूल रूप से अंबेडकर नगर यूपी के रहने वाले हैं।

Ad Ad

You cannot copy content of this page