ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली।  गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम का सामना रविवार को फाइनल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगा।

गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ रिकॉर्ड 190 रन के लक्ष्‍य को हासिल करके प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की की थी। हालांकि, हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों सात विकेट की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। स्‍मृति मंधाना के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने एमआई के खिलाफ तीन विकेट खोकर 113 रन का लक्ष्‍य हासिल किया था।

मुंबई और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है। मुंबई अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी जबकि आरसीबी की टीम पहली बार डब्‍ल्‍यूपीएल के फाइनल में पहुंचने के लिए अपना जोर लगाएगी।

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम 7 बजे होगा।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page