रुड़की। पूर्वी अंबर तालाब में दुकान में बैठे कारोबारी पर फायरिंग करने वाले नाबालिग आरोपित ने फायरिंग के बाद रात को इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला था। जिसमें वह दबंगई के साथ कार में बैठकर कहीं जाता दिख रहा है। वहीं घटना के बाद से फरार चल रहे नाबालिग आरोपित पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस उसके पुराने मामले में अग्रिम जमानत को खारिज कराने के लिए कोर्ट पहुंची है।
वहीं कारोबारी के घर पर फायरिंग करने के मामले में वह अग्रिम जमानत पर है। पुलिस उसकी अग्रिम जमानत खारिज कराने के लिए कोर्ट में पहुंची है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उसके स्वजन और रिश्तेदारों पर शिकंजा कसा जा रहा है। रुडकी पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि आरोपित दो दिन पहले शहर में ही देखा गया था। पुलिस अब उसकी तलाश में शहर की कई कालोनियों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जिससे की उसकी धरपकड़ की जा सके।
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि आरोपित ने पूरी प्लानिंग के साथ फायरिंग की थी। आरोपितों को शक था कि वहां पर हमले के बाद आसपास के दुकानदार उनकी घेराबंदी कर सकते है। ऐसे में इन्हें बचाने के लिए आरोपितों ने दूसरे प्लान पर भी काम किया था। आरोपितों के कई साथी अतुल नर्सिंग होम के पास खड़े थे। घेराबंदी होने पर यह लोग गोली चलाने वाले साथी को बचाने के लिए मौके पर पहुंचते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आरोपित गोली चलाकर आराम से निकल गये। पुलिस अब नाबालिग आरोपित के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।