ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी में पहली ही बारिश ने प्रशासन की अव्यवस्था, नाकाम तैयारियों की पोल खोल दी हैं। काठगोदाम के कल्सिया नाला की बात हो, या वर्क शॉप लाइन की। भारी बरसात के कारण सड़क के धंसने की बात हो। इससे साफ़ दिख रहा की इस कार्य की क्या गुणवत्ता हैं। आपदा के प्रति जिला प्रशासन की क्या सोच हैं। प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह किया हैं कि अभी आपदा आने के आसार और हैं। पिछले वर्ष भी अपादा में 25 मकान बह गए थे, तो इस वर्ष इस प्रकार की क्षति और जानमाल का नुकसान ना हो। प्रशासन को तुरंत जे.सी.बी लगानी चाहिए। जहाँ पर भी सुरक्षा दीवार टूटी है उसको तुरंत रिपेयर कर आम जनमानस को राहत देनी चाहिए।

साथ ही साथ हल्द्वानी को प्रभावित करने वाले दो मुख्य नाले रक्सिया और कल्सिया नाले पर प्रशासन को पैनी नजर रख कर उसमे तुरंत कार्य करना चाहिए जिससे भारी नुकसान से बचा जा सके। स्टेट बैंक के बगल से गलत तरीक़े से बनी नहर कवरिंग पर भी हम लोगो द्वारा लगातार आवाज़ उठाई गई परंतु आज उसका नुकसान स्थानीय लोगो को झेलना पड़ रहा हैं और स्थानीय लोगो के घरों में जलभराव होना शुरू होने लग गया प्रशासन को इस पर भी गौर कर निराकरण करना चाहिए।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page