टिहरी। टिहरी के घनसाली के भौंड़ गांव में गुलदार के नौ साल की बालिका को निवाला बनाने के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ नाराजगी है। ग्रामीणों के साथ मौके पर मौजूद पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया, इसे देखते हुए विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया।
बीते सोमवार शाम भौंड़ गांव में गुलदार ने घर के आंगन में खेल रही नौ साल की पूनम को अपना निवाला बना लिया था। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से गुलदार की चहलकदमी गांव में थी। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। आरोप है कि विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इससे ग्रामीण नाराज हैं। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। वन विभाग ने सोमवार रात गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए गांव में शूटर तैनात करने का मौखिक आदेश जारी किया। मंगलवार को लिखित आदेश के बाद शिकारी जॉय हुकिल की अगुवाई में टीम को गांव में तैनात किया गया है।