ख़बर शेयर करें -

चंपावत। चंपावत के ग्राम सभा चुयरानी के धरगड़ा तोक में लंबे समय से दहशत का कारण बने आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने बीती रात लगभग 2 बजे सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। गुलदार के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में राहत का माहौल है तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

एसडीओ फॉरेस्ट सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा लगातार निगरानी, गश्त एवं सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप आदमखोर गुलदार को सुरक्षित तरीके से काबू में कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि 09 दिसंबर को ग्राम सभा चुयरानी के धरगड़ा तोक में गुलदार के अचानक हमले में 45 वर्षीय देव सिंह अधिकारी की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय एवं असुरक्षा का वातावरण बन गया था।

ग्रामीणों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार स्वयं बीती रात लगभग इसी समय वन विभाग की टीम के साथ मंगोली क्षेत्र में गश्त पर पहुंचे थे। एसडीओ फॉरेस्ट सुनील कुमार की सक्रियता से वन विभाग की टीम ने और अधिक तत्परता के साथ अभियान को अंजाम दिया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित रहे।

एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि गुलदार के पकड़े जाने के उपरांत क्षेत्र अब सुरक्षित है। एहतियातन वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page