ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। मोबाइल चोरी होने के बाद साइबर ठग ने ऊर्जा निगम के अवर अभियंता (जेई) के बैंक खाते से चार लाख उड़ा लिए। खाते का बैलेंस चेक करने पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जाकिर हुसैन पुत्र नसीम हुसैन 132 केवी सब स्टेशन, ऊर्जा निगम में अपर अभियंता के पद पर तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनका मोबाइल सात अक्तूबर की शाम को जेब से चोरी हो गया था। आठ अक्टूबर को आईटीआई थाने में मोबाइल गुम होने की भी सूचना दर्ज कराई थी। मोबाइल चोरी के बाद उन्होंने नया सिम लेकर अपना नंबर दोबारा शुरू कराया। जब उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की, तब पता चला कि आठ से 13 अक्तूबर के बीच अज्ञात व्यक्ति ने कई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर कुल चार लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए। आरोप है यह काम किसी परिचित व्यक्ति ने ही किया है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस साइबर टीम की मदद से आईडी की जांच कर रही है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page