

हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल स्थित ओखलकांडा ब्लॉक के पटरानी में सोमवार की दोपहर 1.30 बजे बरात में शामिल बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। घायलों को ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया।
स्थानीय लोग सड़क के बदहाल होने के चलते वाहन के खाई में गिरने की बात कह रहे हैं। घटना के बाद धारी एसडीएम केएन गोस्वामी, खनस्यूं, काठगोदाम पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरात हरीशताल से पटरानी की ओर जा रही थी।
हादसे में मृतकों में डूंगर राम (65) पुत्र किशन राम निवासी गाजा, पनुली देवी (60) पत्नी बालीराम निवासी पटरानी, दीवान राम (48) पुत्र राम लाल निवासी गलनी गाजा
नंदराम (65) पुत्र रामलाल निवासी पटरानी शामिल हैं।
हादसे में चालक दयाकृष्ण (70) पुत्र पनीराम निवासी पटरानी, बरम राम (58) धर्मराम निवासी गलनी गाजा, पनीराम (40) दीवान राम निवासी पटरानी और बालीराम (70) लछी राम निवासी पटरानी के निवासी हैं।
उप जिलाधिकारी केएन गोस्वामी ने बताया कि बारात के वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत के साथ चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतकों को नियमानुसार मुआवजा राशि दी जाएगी।


