

हल्द्वानी। हल्द्वानी के देवला तल्ला, पजाया में 13 वर्ष पुराने सरकारी जमीन की खरीद से जुड़े मामले में कार्रवाई की गई है। काठगोदाम थाना पुलिस ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल समेत 7 लोगों के खिलाफ धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया। आईजी कुमाऊं के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
बसंतपुर, किशनपुर गौलापार निवासी रविशंकर जोशी ने अगस्त 2025 को आईजी कुमाऊं को शिकायत पत्र दिया था। गया है। जिसमें उन्होंने दीपा सहित अन्य पर आरोप लगाया था कि उन्होंने जमीन से संबंधित विवाद की जानकारी होने के बाद भी भूमि की खरीदारी की और राजकीय कोष को नुकसान पहुंचाया है। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि जमीन खरीदने वाले आरोपियों को विवाद की जानकारी थी। इसके बाद भी जमीन खरीदकर राजकीय कोष को नुकसान पहुंचाया गया। ऐसे में सभी के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में भोलानाथ गार्डन निवासी चेतन रावत, घासमंडी निवासी अनिता गुप्ता, रामपुर रोड निवासी मीनाक्षी अग्रवाल, तल्ली बमोरी निवासी हरेंद्र सिंह, देवलचौड़, बंदोबस्ती निवासी वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, मल्ला गोरखपुर निवासी अरविंद कुमार, नवाबी रोड निवासी अजय कुमार गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

