

रुद्रपुर। रुद्रपुर के रोलर फ्लोर मिल के निदेशक ने 12 कंपनियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि इन कंपनियों ने माल लेने के बाद भी पेमेंट नहीं दिया। धनराशि मांगने पर पहले प्रतिनिधियों ने गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी दी। मिल के निदेशक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बलराम अग्रवाल पुत्र रामधारी अग्रवाल ने बताया कि ग्राम शिमला पिस्तौर में उनकी द्वारिका रोलर फ्लोर मिल प्रा. लि. नाम से मिल है। उनकी मिल ने वर्ष 2024 में गाजियाबाद निवासी ब्रोकर अंकित सिर्धल के माध्यम से गाजियाबाद, गुजरात, दिल्ली की कुल 12 कंपनियों को आटा और मैदे की सप्लाई की थी। इन कंपनियों को सामग्री के पक्के बिलों के साथ माल वाहन के ज़रिए भेजा गया था और किराया भी उन्हीं से दिलवाया गया। बलराम का आरोप है कि अब तक इन कंपनियों ने लाखों की रकम का भुगतान नहीं किया तब उन्होंने ब्रोकर अंकित सिर्धल के साथ संबंधित व्यापारियों से संपर्क किया तो कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि वह अंकित को नकद भुगतान कर चुके हैं। वहीं अंकित ने पूरी रकम न मिलने की बात कही। उन्होंने आशंका जताई है कि दोनों पक्षों ने मिलीभगत कर जानबूझकर कंपनी के साथ छल और धोखाधड़ी की। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह बकाया वसूली को लेकर इन कंपनियों के लोगों के पास पहुंचे, तो उनके साथ गाली-गलौज की कर जान से मारने की धमकी दी गई। बलराम ने आरोप लगाया कि वह कई लोगों को ठग चुके हैं। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में मामले में मुकदमा दर्ज किया है। बीबी. ट्रेडर्स व अरनब इंटरप्राइजेज पाडव नगर गाजियाबाद, अश्वी गृह उद्योग सूरत, गुजरात, धर्मपाल मनोज कुमार लोनी, गाजियाबाद, हरीश कुमार वेद प्रकाश एवं जैन एंड कंपनी गाजियाबाद, कपिल ट्रेडर्स, गिरी मार्केट, गाजियाबाद, मित्तल पंसारी, फल्यानपुरी दिल्ली, रमणंद ट्रेडर्स, रेहड़ी गंज, घंटाघर के पास, गाजियाबाद, एसएसके ट्रेक्स प्राइवेट लिमिटेड, सिरासपुर, नई दिल्ली, यशा इंटरनेशनल, मोहल्ला रामानुज दयाल नई बस्ती, गाजियाबाद और गर्ग कूल कंपनी, दिल्ली पर लाखों की धोखाधड़ी में केस दर्ज हुआ है।






