

देहरादून। स्पोर्ट्स उपकरण की आपूर्ति के नाम पर एक व्यापारी के साथ 14.70 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कैंट थाना पुलिस ने खुद को मेरठ का सप्लायर बताने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर कैंट केसी भट्ट ने बताया कि व्यापारी रोहित कनौजिया गढ़ी कैंट के कृष्णा विहार में केडी इंटरप्राइजेज के नाम से व्यापार करते हैं। उन्हें बीते आठ अगस्त को स्पोर्ट्स उपकरण सप्लाई का टेंडर मिला। टेंडर के तहत उन्हें दो सितंबर 2024 तक उसमें मांगी गई सामग्री उपलब्ध करानी थी। आवश्यक सामान देहरादून में उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने मेरठ के वास स्पोर्ट्स के सीईओ विवेक आत्रेय शर्मा निवासी रोहटा रोड, शांतिकुंज, मेरठ से संपर्क किया। आरोप है कि विवेक आत्रेय शर्मा ने तय तिथि तक सामान की आपूर्ति का आश्वासन दिया और एडवांस में 14.70 लाख रुपये की मांग की। व्यापारी ने 12 अगस्त 2024 से 20 अक्तूबर 2024 के बीच आरोपी के विभिन्न बैंक खातों में कुल 11.30 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। शेष रकम नौ और दस अक्तूबर को दी। बावजूद इसके आरोपी ने तय तिथि तक सामान की आपूर्ति नहीं की गई। इस कारण जहां सप्लाई देनी थी वहां की कंपनी ने व्यापारी पर प्रति सप्ताह 1.50 लाख रुपये की पेनल्टी लगा दी। जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।




