

हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव में एक युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार किया और फिर दुपट्टे से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को शक था कि उसके दोस्त के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, बिजनौर में स्योहारा के नौगांव निवासी ललित और धर्मेंद्र दोस्त थे। दोनों रावली महदूद में किराये पर रहकर सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते थे। उनके मकान मालिक सुखबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उसके मकान में हत्या हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुखबीर ने पुलिस को बताया कि धर्मेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी के ललित से अवैध संबंध हैं। इसी शक में उसने ललित की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और कपड़े बरामद करते हुए आरोपी 42 वर्षीय धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।


