ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में खुला आश्रय गृह से एक किशोरी फरार हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, खुला आश्रय गृह ज्वालापुर की अधीक्षक शिवानी गोयल ने शिकायत दी। उन्होंने बताया कि ज्वालापुर फाटक के सामने रायल गेस्ट हाउस के प्रथम तल पर खुला आश्रय गृह संचालित किया जा रहा है। 12 जुलाई की शाम छह बजे पिरान कलियर से एक 13 वर्षीय सहारनपुर निवासी एक किशोरी को लाया गया था। जिला बाल कल्याण समिति के आदेश पर उसे खुला आश्रय गृह में रखा गया था।
शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह पीछे के रास्ते से कहीं चली गई। इसका पता चलने पर सुबह छह बजे से हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर उसकी तलाश की गई, मगर कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page