ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में सैकड़ों लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी जगदीश पुनेठा को उत्तराखंड पुलिस ने सीबीआई की मदद से दुबई में गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाश में पुलिस लंबे समय से देश के विभिन्न राज्यों में दबिश दे रही थी।

पुनेठा 2021 में पिथौरागढ़ थाने में दर्ज धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामले में वांछित है। आरोप है उसने शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों से निवेश कराया और जमा रकम लेकर फरार हो गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने उसका पता लगाने, उसे पकड़ने को यूएई के अधिकारियों से समन्वय किया, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस की टीम दुबई गई। पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने बताया कि सीबीआई के जरिए इंटरपोल से छह मई को रेड कॉर्नट नोटिस जारी कराया। 13 नवंबर को आरोपी को दुबई से भारत लाया गया। शुक्रवार को उसे पिथौरागढ़ लाया गया।

Ad Ad

You cannot copy content of this page