ख़बर शेयर करें -

देहरादून। दून के पलटन बाजार में कपड़ा कारोबारी के शोरूम में आग लगाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 15 लाख रुपये के पुराने लेन-देन को लेकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया था। वह सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में शोरूम में आग लगाते हुए नजर आ रहा है।

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट के अनुसार, नवनीत राजवंशी निवासी पलटन बाजार ने बीते रोज तहरीर में बताया कि उनका पलटन बाजार में कपड़ों का शोरूम हैं। बुधवार देर रात एक बजे किसी ने उनके शोरूम में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा डाली। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक व्यक्ति पेट्रोल डालकर आग लगाता दिखा। उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम से उनको करोड़ों का नुकसान हुआ। उनके गल्ले में रखी 50 हजार की नकदी और फर्नीचर भी जलकर राख हो गया। भट्ट ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर शुक्रवार को आरोपी अरुण कालरा पुत्र चानन शाह कालरा निवासी गोविंदगढ़ कैन्ट को गिरफ्तार कर लिया गया, उसे कोर्ट में पेश करते हुए यहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भी भेज दिया गया है। भट्ट के अनुसार, आरोपी अरुण कालरा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने नवनीत को 15 लाख रुपये दिए थे। इसकी एवज में नवनीत ने उसे दुकान में कोने में जगह दी थी। आरोप है कि नवनीत ने यह जगह भी ले ली। इससे वो गुस्से में आ गया और शोरूम में आग लगा दी। भट्ट ने बताया कि इस मामले में कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है।

You cannot copy content of this page