ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले युवा किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में अपने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चार बिंदुओं पर वार्ता हुई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि हल्द्वानी और रामनगर तहसील में पूर्व की भांति व्यवस्था जारी रहेगी और एक कमेटी बनाकर अगले 6 महीने के भीतर रेरा के नियमों में किस तरह शिथिलीकरण किया जाए उस पर कमेटी निर्णय लेगी । इसके अलावा जमीनों की खरीद और बिक्री पूर्व की भांति होगी वहीं किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने कहा कि हमने 5 अक्टूबर तक सरकार को ड्राफ्ट के लिए समय दिया है 5 अक्टूबर तक हम अपना धरना स्थगित कर रहे हैं समाप्त नही। संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत का धन्यवाद अदा किया कि उन्होंने एक सेतु की तरह काम करते हुए किसानों की समस्याओं को सुना।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page