ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां दिल को झकझोर देने वाली घटना में भीमताल विधानसभा क्षेत्र के एक दूरस्थ गांव में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया, मामला ओखलकांडा ब्लॉक के लवाड डोबा गांव का है जहां पर 23 वर्षीय अंजू नाम की एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन गर्भवती महिला के घर से स्वाथ्य केंद्र 70 किलोमीटर दूर था और सड़क 3 किलोमीटर दूर, जब तक लोग उसको अस्पताल ले जाने का इंतजाम कर पाते तब तक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, और उसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी 23 वर्षीय महिला को जब तक सड़क तक पहुंचाया जाता उसने दम तोड़ दिया, गांव से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक महिला को नहीं पहुंचाया जा सका, ओखलकांडा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ गणेश धर्मशक्तू के मुताबिक महिला की डिलीवरी डेट 21 सितंबर थी और उन्हें घर पर डिलीवरी न करवाने की सलाह दी गई थी, पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया और इस लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई।

You cannot copy content of this page