ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कैंची में आए दिन भारी यातायात जाम को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कैंची में यातायात जाम से निपटने के लिए भवाली से रातीघाट बाईपास का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि कैंचीधाम जाने वालों के लिए अलग मार्ग उपलब्ध हो सके और शेष यातायात बाईपास से होकर गुजर सके।

अदालत ने कहा कि इससे आधे से अधिक यातायात की समस्या कम हो सकती है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंदर और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई की। अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 23 अप्रैल नियत की है। हाईकोर्ट ने नैनीताल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग की समस्या को लेकर प्रो. अजय रावत और अन्य की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान स्थानीय टैक्सी वाहन स्वामियों ने कोर्ट को बताया कि वे नैनीताल के निवासी हैं, फिर भी उनके वाहनों को नगर में संचालन की अनुमति नहीं दी जा रही है। जबकि अन्य जिलों और बाहरी राज्यों की टैक्सियां बेरोक-टोक चल रही हैं।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page