

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल मोहनको चौराहे स्थित ओल्ड लंदन हाउस में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में इतिहासविद् प्रो. अजय रावत की 85 वर्षीय बहन शांता बिष्ट की जिंदा जलकर मौत हो गई। रेस्क्यू को पहुंची टीम ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा। प्रशासन ने आनन फानन में लाश को अस्पताल पहुंचाया।
घटना बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। मल्लीताल में अचानक लगी आग ने पुराने लकड़ी के बने भवन को चपेट में ले लिया। आसपास के लोग जान बचाकर बाहर निकल आए। युवाओं ने साहस दिखाते हुए अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। अंदर किसी के होने की सूचना पर तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व दमकल विभाग की टीम को एक जला शव मिला, जो जलकर फर्श से चिपका था। पुलिस ने शव की पहचान शांता बिष्ट के रूप में की। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि मृतक महिला प्रो अजय रावत की बहन हैं।
भवन में इतिहासविद् प्रो. अजय रावत की बहनें कर्णप्रिया रावत और शांता बिष्ट का निवास था। कर्णप्रिया का कोरोना काल में निधन हो गया था। शांता बिष्ट अपने पुत्र निखिल के साथ रहती थीं।


