ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला (अल्मोड़ा) मे संविधान दिवस के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष पंसारी एवं डॉक्टर रेखा द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार जोशी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गोरखनाथ, डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर रविंद्र कुमार मिश्रा, कर्मचारी वर्ग एव बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

राष्ट्रगान एवं भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ के साथ ही, इस अवसर पर वाद-विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताओं, मौलिक अधिकारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम के तहत बीए प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा देशभक्ति के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

You cannot copy content of this page