ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील के बेलबाबा के पास ललसा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. बताया जा रहा है की फैक्ट्री में भारी मात्रा में लीसा रखा हुआ था। फिलहाल आग लगने का कारणों का भी पता चल नहीं पाया है। अग्निशमन विभाग के कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है अग्निशमन विभाग आज पर काबू करने का प्रयास कर रहा हो लेकिन लीसा ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आज पर काबू नहीं हो पा रहा है।
फिलहाल अग्नि शमन विभाग आज पर नियंत्रण पाने के लिए आसपास के जिलों से और अग्निशमन की गाड़ियों को मनाया है।
बताया जा रहा है कि लीसा फैक्ट्री में भारी मात्रा में लीसा रखा हुआ था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और ट्रैफिक के जवान मौजूद हो जो यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं । मौके पर पुलिस के अधिकारी भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। अभी तक किसी तरह का जान नुकसान की सूचना नहीं है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आज को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page