ख़बर शेयर करें -

देहरादून। महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) देहरादून के मॉस कम्युनिकेशन विभाग में अध्ययनरत छात्राओं को आज विधानसभा की कार्यवाही देखने का मौका मिला। आपको बता दें कि आज विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है, जिसके चलते कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर आरती गुसाईं के मार्गदर्शन में महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की छात्राओं को विधानसभा की कार्यवाही देखकर विधायी प्रक्रिया को जानने का अवसर प्राप्त हुआ, जो कि छात्राओं के भविष्य के लिए एक अच्छी पहल है। बच्चों ने विधानसभा में 40 मिनट तक कार्यवाही को देखा, जिसमें बच्चों ने विधानसभा अध्यक्ष किस प्रकार सदन का संचालन करते हैं, और सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष की क्या भूमिका होती है। पर्यटन,राशन कार्ड ऑनलाइन होने से आयुष्मान कार्ड बनाने में ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कते, आरटीई से संबंधित चर्चा आदि की जानकारियां ली।

महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से लोकतंत्र की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की, और कहा कि युवाओं को लोकतंत्र में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपलिका आदि कैसे कार्य करते हैं, के सम्बन्ध में पूरी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही उम्मीद जताई कि छात्राओं ने विधानसभा की कार्यवाही को देखकर एक नया अनुभव प्राप्त किया होगा। इस अवसर पर छात्राओं के साथ शिक्षिकाएं सुमित कौर, अभिलाषा थपलियाल और नुरफशा खान आदि भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page