ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मालिकाना अधिकार समेत आठ मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने के चलते बागजाला गांव में अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन 13 वें दिन भी जारी रहा।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धरना स्थल से बागजाला गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए विशाल वाहन रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी की। मालिकाना अधिकार ले के रहेंगे, राजस्व गांव घोषित करो, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाओ, पंचायत चुनावों का अधिकार बहाल करो नारों के साथ वाहन रैली सम्पन्न हुई। वाहन रैली के बाद वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि अब भी आठ सूत्रीय मांगों पर ग्रामीणों के पक्ष में निर्णय न लिया गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन को प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय पर ले जाने को बाध्य होना पड़ेगा।

आज के धरने और वाहन रैली में मुख्य रूप से आनंद सिंह नेगी, हीराधर, योगेश जोशी, पवन भट्ट, पुष्पा, ललित मटियाली, पंकज चौहान, उत्तम दास, धीरज कुमार, ललित जोशी, अंबा दत्त बचखेती, शरीफ, अनीस, सलमान, कमल नेगी, प्रकाश, राम कली, रिवैश, निर्मला आर्य, विमला देवी, हेमा देवी, किरन प्रजापति, चन्दन सिंह मटियाली, नन्दी देवी, चंद्रा देवी, परवेज, हरदित्ता सिंह, गोपाल सिंह बिष्ट, दौलत सिंह कुंजवाल, परवेज अंसारी, प्रेम सिंह नयाल, मीना भट्ट, दीवान सिंह बर्गली, अनीता अन्ना, डा कैलाश पाण्डेय, धनी लाल आर्य, दीपिका तिवारी, ऋषि मटियाली, सोहन लाल, जहूर, अकरम, नसीम, आजम, रेवती, मिथलेश, रेखा रानी, पुष्पा, मधु बिष्ट, दुर्गा मटियाली, दीवान राम, करन कोहली, मोहन चंद्र, इन्द्र पाल मसीह, भगवती गोस्वामी, मन्नू देवी, शांति, ममता प्रजापति, मोहन लाल, प्रकाश राम, भावना, लक्ष्मी, पार्वती, चम्पा देवी, तुलसी, सुषमा, दिनेश चन्द्र, हरि गिरी, भोला सिंह, असलम, सविता नेगी, हेमंती, रेखा देवी, श्याम सिंह, आरिफ, नारायण दत्त, मुन्नी देवी, रेशमा, फलक, हबीब, मोहन, रेनू मौर्य, उमा, कल्लू, आशा, नीला देवी आदि समेत सैकड़ों की संख्या में बागजाला गांव के ग्रामीण शामिल रहे। कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती तब तक धरना जारी रहेगा।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page