

गोपेश्वर। उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है जनपद चमोली के ज्योर्तिमठ विकास खंड के दूरस्थ गाँव मे तड़के घास लेने गए दंपत्ति पर भालू ने हमला कर पति को मौत के घाट उतार दिया, जबकि पत्नी को बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसे हेली एम्बुलेंस से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
गुरुवार सुबह डुमक गाँव के 39 वर्षीय सुन्दर सिंह सनवाल अपनी पत्नी लीला देवी के साथ पास के ही खेतोँ मे घास के लिए गए थे कि भालू ने अचानक लीला देवी पर हमला कर दिया, पत्नी को भालू के चुंगल से छुड़ाने के लिए सुन्दर सिंह भालू की ओर बढ़कर चिल्लाना शुरू किया तो भालू ने लीला देवी को छोड़कर सुन्दर सिंह पर न केवल हमला कर दिया बल्कि सुन्दर सिंह को उठाकर दूर पटक दिया जिसके कारण सुन्दर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
जान लेने पर आमदा भालू यहीं नहीं रुका और दुबारा लीला देवी पर झपट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर घायल लीला देवी को हेलीकाप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया तथा ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वन्य जीव से होने वाली जनहानि को लेकर रोष व्यक्त किया है तथा पिंजरा लगाकर उसको अन्यत्र भेजने की मांग की है।

