ख़बर शेयर करें -

देहरादून। ट्रांसफर होने के बावजूद पूर्व तैनाती वाले जिलों में ही जमे पुलिसकर्मियों को रिलीव करने की तिथि अब खुद आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने तय की है। आईजी ने ऐसे 38 इंस्पेक्टर और दरोगाओं की रिलीविंग की तिथि 21 मार्च तय की दी है। इन्हें रिलीव करने के लिए पूर्व में संबंधित पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए गए थे। कप्तानों के अनसुना करने पर पहली बार आईजी रेंज ने खुद रिलीव की तिथि का ऑर्डर दिया।

गढ़वाल रेंज के जिलों में कई इंस्पेक्टर, दरोगा और एएसआई ऐसे हैं, जिनका पिछले साल या उससे पहले वर्तमान जिले से ट्रांसफर हो चुका है। इसके बावजूद वह नए जिले में नहीं गए। अटैचमेंट या किसी अन्य वजह से पूर्व के तैनाती जिले में बने हुए हैं। इनमें छह इंस्पेक्टर, 26 सब इंस्पेक्टर और 13 एएसआई मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार में तैनात हैं। इन्हें पहाड़ी जिलों में रिलीव नहीं किए जाने से पहाड़ में कई कर्मचारी ट्रांसफर के बावजूद मैदानी जिलों में नहीं आ पा रहे हैं।

आईजी रेंज राजीव स्वरूप ने बीते दिनों रेंज के सातों जिलों के पुलिस कप्तानों को आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार पूर्व के वर्षों में स्थानांतरण नीति के तहत स्थानांतरित कर्मियों को 28 फरवरी रिलीव करने को कहा। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों को रिलीव नहीं किया गया।

अब आईजी रेंज ने खुद 38 इंस्पेक्टर और दरोगाओं को नए तैनाती जिले में भेजने की तिथि तय की है। उन्होंने जिला पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया है कि आदेश का अनुपालन करते हुए आख्या उपलब्ध कराई जाए। आईजी राजीव स्वरूप का कहना है कि तय तिथि तक रिलीव न किए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सर्विस ब्रेक की कार्रवाई की जाएगी।
इन पुलिस कर्मियों में
इंस्पेक्टर-कैलाश चंद्र भट्ट देहरादून से पौड़ी, प्रदीप राणा देहरादून से टिहरी, ऐश्वर्य पाल हरिद्वार से चमोली, कुंदन सिंह राणा हरिद्वार से पौड़ी, राकेंद्र कठैत रुद्रप्रयाग से देहरादून, आशुतोष सिंह उत्तरकाशी से चमोली, मणिभूषण श्रीवास्तव पौड़ी से हरिद्वार।

● दरोगा- देहरादून जिला- शोएब अली, राजेश सिंह असवाल, भुवन पुजारी, गिरीश नेगी, पीडी भट्ट, प्रकाश पोखरियाल, निर्मल भट्ट, दीपक मैठाणी, अशोक राठौर, आशीष रावत, सोनल।

● हरिद्वार जिला- अभिनव शर्मा, दिलबर नेगी, मनोहर सिंह रावत, मनोज शर्मा, रघुवीर सिंह, राजेंद्र सिंह पुजारा, रणजीत तोमर, प्रवीन रावत, अशोक रावत, अजय शाह।

● टिहरी जिला- विजय कुमार, राहुल थापा, जितेंद्र कुमार, विकास चंद्र शुक्ला, नंदकिशोर ग्वाडी।

● चमोली जिला- सुमित कुमार, शिवदत्त जमलोकी, अश्वनी बलूनी।

● उत्तरकाशी- देवेंद्र सिंह पंवार।

● रुद्रप्रयाग- कुलेंद्र रावत।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page