

हल्द्वानी। डीपीएस हल्द्वानी जूनियर्स में पहले दिन का माहौल उल्लास और उमंग से भरा रहा। नन्हे विद्यार्थियों का स्वागत पारंपरिक अंदाज में तिलक लगाकर किया गया, जिससे वे आत्मीयता और अपनापन महसूस कर सकें।
दिन की शुरुआत शिक्षकों द्वारा संचालित एक विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें सकारात्मक ऊर्जा और नए उत्साह के साथ सत्र की शुरुआत की गई। इसके बाद बच्चों ने अपनी कक्षाओं में विभिन्न रोचक गतिविधियों में भाग लिया।
इस खास दिन को और भी यादगार बनाने के लिए स्पेनिश भाषा कक्षा का आयोजन किया गया, जहां विद्यार्थियों ने स्पेनिश भाषा शिक्षक के मार्गदर्शन में नई भाषा की रोचक जानकारियां प्राप्त कीं। साथ ही, मनोरंजक गतिविधियों के अंतर्गत बच्चों ने ज़ुम्बा सेशन में जोश के साथ भाग लिया और ‘एडु स्पोर्ट्स’ के जरिए खेल-कूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बच्चों की खुशी उनके मुस्कुराते चेहरों से झलक रही थी। पूरे विद्यालय परिसर में उनकी हंसी और उत्साह गूंजता रहा। विद्यालय प्रबंधन ने भी विद्यार्थियों को नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


