

हल्द्वानी। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन स्थित ठोकर लाइन इलाके में शनिवार देर रात एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई गई। पुलिस ने युवक की गला रेतकर हत्या की आशंका जताई है। युवक की लाश खून से लथपथ मिली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के प्रयास किए मगर अभी पहचान नहीं हो सकी है। एसओ की सूचना मिलने पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाके में सघन पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या के इस मामले का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा। इधर, खून से लथपथ मिले शव से इलाके में हड़कंप मच गया। देर रात घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने आसपास के कई लोगों से पूछताछ की है।


