ख़बर शेयर करें -

रुड़की। लाखों रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी बैंक शाखा प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शाखा प्रबंधक से पुलिस ने दस एटीएम कार्ड, 12 सिम कार्ड और एक पेन ड्राइव बरामद की है। दो दिन पहले इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।

गंगनहर कोतवाली को रोशन सिंह, निवासी गडेरिया पुरवा, गोमती नगर लखनऊ ने तहरीर देकर बताया था कि एक निजी बैंक (फाइनेंस कंपनी) की शाखा रामनगर रुड़की में है। शाखा प्रबंधक नरदेश्वर सिंह ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर ग्राहकों के सौ से ज्यादा लोन पास कराए। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राहकों की केवाईसी जमा कराई और दस्तावेजों में कूटरचना की। ग्राहकों के डेबिट और एटीएम कार्ड का भी गलत इस्तेमाल किया गया। आरोप है कि ग्राहकों को बिना जानकारी दिए करीब चालीस लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। जिसकी बैंक की ओर से आतंरिक जांच भी कराई जा रही है। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया की शाखा प्रबंधक नरदेश्वर सिंह पुत्र ब्रजकिशोर निवासी वार्ड नंबर एक राजपुर जौनपुर नगर समस्तीपुर बिहार, रोहित कुमार पुत्र बंशीलाल, संदीप, हर्ष कुमार निवासी जस्सावाला थाना कलियर और किरण एल निवासी इब्राहिमपुर देह कोतवाली गंगनहर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। उप निरीक्षक बलवंत सिंह, कांस्टेबल प्रीतम और देवराज ने प्राइवेट बैंक के उपभोक्ताओं से लाखों रुपये की धोखाधड़ी में शामिल बैंक प्रबंधक नरदेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page