
रुद्रपुर। नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी एक युवक के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 68 लाख 31 हजार 230 रुपये की साइबर ठगी हो गई। कथित डायमंडडेक्स कंपनी का प्रतिनिधि बनकर उसे पैसे चार गुना करने का झांसा दिया गया। इसके पहले भी युवक के साथ साइबर ठगी हो चुकी है। तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के मां शक्ति विहार, कठघरिया पनियाली निवासी भास्कर सिंह ने बताया कि 1 नवंबर 2023 को उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से लिंक भेजा गया। लिंक खोलने पर डायमंडडेक्स नाम की कथित कंपनी का प्रतिनिधि बनकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए पैसा चार गुना करने का झांसा दिया गया। भास्कर के मुताबिक, पूर्व में भी उनके साथ साइबर ठगी हो चुकी थी। रुपयों की आवश्यकता के कारण उन्होंने इस बार भरोसा कर लिया। इसके बाद अलग-अलग मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप संदेश आने लगे और निवेश के लिए प्रेरित किया गया। भरोसा होने पर उन्होंने शुरू में 5 हजार रुपये निवेश किए, जो अगले ही दिन 10 हजार रुपये लौट आए। यह देखकर उन्होंने लगातार 26 जुलाई 2025 तक अलग-अलग खातों में कुल 68 लाख 31 हजार 230 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद रुपये वापस आना बंद हो गए और उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। साइबर क्राइम थाना पंतनगर के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि यह ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी का मामला है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और संबंधित बैंक खातों को ट्रेस किया जा रहा है।


